
बयाना : बयाना में शिक्षा प्रणाली पर सवाल उठाती यह खबर कि अभिभावक छात्रों को स्कूल संचालकों के भरोसे छोड़ देते हैं मगर कुछ उपद्रवी छात्र स्कूल से निकलकर बागड़ फील्ड ग्राउंड में बैठतेहैं।
वहां यह छात्र फ्री फायर का गेम खेलते हैं मोबाइल पर और धूम्रपान करते हैं तथा क्राइम सीन की कहानी रचतेहै।
यह बड़ा चिंता विषय है कि यह छात्र अपना भविष्य तो बर्बाद कर ही रहे हैं मगर आने वाले समय के लिए कुछ यहां से गुंडे मवाली और असामाजिक तत्व तैयार हो रहे हैं।
यदि ऐसे उपद्रवी छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो आने वाले समय में यह समाज के लिए खतरा बन सकते हैं।
हम अभिभावकों से अनुरोध करते हैं कि आप एक अच्छा है माता-पिता होने के नाते अपने बच्चों पर ध्यान रखें और विद्यालय संचालकों को सूचित करें की आप विद्यार्थियों पर नियंत्रण करें। एक अच्छे और सभ्य समाज की परिकल्पना के लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना पड़ेगा। हमें अपनी जिम्मेदारियों को निभाना होगा बच्चा चाहे किसी कभी हो मगर वह है तो भारत का भविष्य इसलिए हमें अपना बच्चा समझ कर ही उसकी हरकतों को नियंत्रित करना होगा। यदि आपको कोई बच्चा गलत रास्ते पर जाता दिखाई देता है तो उसे रोको और टोको।
बच्चे जब स्कूल में यूनिफॉर्म पहन कर नहीं जाते हैं तू अध्यापक उन्हें प्रार्थना स्थल से भगा देते हैं तो वह आकर बगड़ फील्ड में बैठ जाते हैं। वहां वह मोबाइल पर फ्री फायर का खेल खेलते हैं और धूम्रपान करते हैं।
हमारे सनातनी संत रिपोर्टर की आंखों देखी है और रिकॉर्ड किया वीडियो नीचे देखें।
