मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के अंतिम दर्शन करने

Oplus_16908288

राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय श्री भजनलाल शर्मा कल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्री गिर्राज प्रसाद तिवारी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे उनके साथ प्रदेश के राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी, वैर विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय श्री बहादुर सिंह कोली, बयाना रूपवास विधायक डॉ रितु बनावत एवं भाजपा की जिला अध्यक्ष श्रीमती शिवानी दायमा थी।

मुख्यमंत्री जी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय गिरिराज प्रसाद तिवारी जी के पैतृक गांव बिडियारी, बयाना (भरतपुर) पहुंचकर तिवारी जी के अंतिम दर्शन कर, श्रद्धांजलि देकर पुष्प माला अर्पित की।

उसके बाद माननीय मुख्यमंत्री जी ने अंत्येष्टि में पहुंचे स्थानीय नेता एवं अन्य गणमान्य लोगों से मुलाक़ात की।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की अंत्येष्टिम पहुंचे पूर्व लोकसभा सांसद पं. रामकिशन शर्मा से भी उनकी मुलाकात हई।

कौन थे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ?

राजस्थान के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्री गिर्राज प्रसाद तिवारी जी एक लोकप्रिय नेता एवं सच्चे समाजसेवी थे। वह राजस्थान, भरतपुर जिले के बयाना उपखंड के गांव बिडियारी के रहने वाले थे। उन्होंने दीर्घायु जीवन जिया और 105 वर्ष की अवस्था में अपने प्राणों को त्याग अंतिम सांस सेवर में स्थित अपने निजी फार्म हाउस पर ली।

कहां पड़ता है बिडियारी गांव ?

बिडियारी गांव राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना उपखंड में पड़ता है। यह भरतपुर से लगभग 32 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में स्थित है ।

मुख्यमंत्री जी का गृह जिला भी है भरतपुर

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा भरतपुर जिले के अटारी गांव के रहने वाले हैं। यह गांव नदबई विधानसभा में भरतपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित है।

प्रिय पाठक गण यदि लेख में कोई त्रुटि हो तो क्षमा करें। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 🙏🏻 वेबसाइट को सब्सक्राइब करें 🙏🏻🇮🇳 सनातनी संत रिपोर्टर जय हिंद वंदे मातरम् जय श्रारीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *