
बयाना. नगरपालिका बयाना की साधारण सभा की बैठक सोमवार को पालिका सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल ने की, जबकि स्थानीय विधायक डॉ. ऋतु बनावत विशेष रूप से मौजूद रहीं। 35 निर्वाचित पार्षदों में से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित महज़ 19 पार्षद ही बैठक में पहुंचें।
बैठक की शुरुआत से ही पार्षदों ने विकास कार्यों में पक्षपात के आरोपों को लेकर चेयरमैन पर निशाना साधा। पार्षद शैलेन्द्र ने सफाई व्यवस्था पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि घर से बाहर निकलकर जनता के बीच जाइए, कभी तो गाड़ी के परदे हटाकर जनता की ओर भी देख लीजिए। शैलेन्द्र ने वर्ष 2021 की साधारण सभा में सुभाष चौक सहित दो स्थानों पर 100 फीट ऊंचे तिरंगा झंडे लगाने की घोषणा को सिर्फ कागजी काम बताया और कहा कि आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने पौधारोपण की दुर्दशा पर भी नाराज़गी जताई और कहा कि लाखों का बजट प्लांटेशन में लगा, बजट भी खत्म और पेड़ भी खत्म। पाँच साल का विकास नगर पालिका से लेकर भर्तृहरि कॉलोनी तक ही सीमित दिख रहा है।
पार्षद कमल आर्य ने भी तीखे शब्दों में कहा कि पांच साल में न नालियां बनीं और न ही पीने के पानी की कोई व्यवस्था की गई।
पार्षद दिनेश शर्मा ने कहा कि नगरपालिका बैठक 2021 में नल कनेक्शन से जुड़ा प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें एनओसी फीस 250 से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दी गई थी। उन्होंने इसे फिर से 250 रुपए करने की मांग उठाई। उन्होंने आगे कहा कि गहलोत सरकार के दौरान पट्टा हस्तांतरण शुल्क 1000 रुपए था, जिसे कई गुना बढ़ा दिया गया। जो पट्टा कांग्रेस सरकार में 500 रुपए का था, अब 100 रुपए प्रति वर्गमीटर कर दिया गया है। इसे कम कराने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए। मौजूद 19 पार्षदों में से केवल चार ही बोल सके, जबकि शेष पार्षद तथा महिला पार्षद पूरी बैठक के दौरान शांत बैठे रहे। बैठक में विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने ईओ अनीता कुशवाह को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “पार्षद जनप्रतिनिधि हैं। उनकी बताई समस्या व्यक्तिगत नहीं, जनसमस्या होती है। उसका समाधान प्राथमिकता से किया जाए।
इसी बीच पालिकाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि आज की साधारण सभा को कार्यकाल की अंतिम बैठक बताते हुये पिछली सरकार के समय निर्मित अम्बेडकर सामुदायिक भवन को सरकार के निर्देशानुसार राज्य सरकार को सुपुर्द कर दिया गया है। भवन की ऊपरी मंजिल पर डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के विधायक के प्रस्ताव को सभी पार्षदों ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।
बैठक में पार्षद कुमर पटेल, जीतेंद्र पटेल, दिनेश शर्मा, प्रबल शर्मा बंटी, कुलदीप शर्मा, धीरज चौधरी, अनुराधा गौरव शर्मा, सीप शर्मा, नरेश बारैठा, मणि अग्रवाल, लोकेश रावत, पार्षद प्रमोद कोली, उपाध्यक्ष मंजू महलोनी, ईओ अनीता कुशवाह, जेईएन करनसिंह, प्रशासनिक अधिकारी दीपक गुप्ता तथा अमरसिंह धाकड़ उपस्थित रहे।
